ब्लॉग खोजें

सांसद सुखदेव भगत ने संसद में झरिया अंडरग्राउंड फायर का मामला को उठाएं

कोयला मंत्री ने सुखदेव भगत के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार झरिया एक्शन प्लान बनाकर झरिया के विकास के लिए करेगी कार्य. 



लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत आज संसद सत्र में झारखंड के झरिया में अंडरग्राउंड फायर का मामला को उठाएं। सांसद ने कहा कि विगत कई वर्षों से झारखंड के झरिया में अंडरग्राउंड फायर के चलते तमाम गांव खाली करने पड़ रहे हैं जिसे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।सांसद ने मंत्री जी से जानना चाहते हैं इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने सांसद सुखदेव भगत के प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि मैं झरिया दो बार स्वयं गया हूं। कई दशकों से झरिया में अंडरग्राउंड आग लगा हुआ है जो लगातार जलते रहता है  जिसके लिए भारत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक हाई लेवल का मीटिंग किया है। इस संदर्भ में दो-तीन और बैठकें भीहुई है। इसको रोकने के लिए राज्य सरकार का भी सहयोग चाहिए। केंद्र सरकार वर्कर्स‌ के लिए 30000 क्वार्टर बनाया है और आगे भी बनाएंगे। झरिया के विकास के लिए केंद्र सरकार राशि खर्च करने के लिए तैयार है। पहले झरिया मास्टर एक्शन पर प्लान बनाया गया था जो सफल नहीं हुआ। प्रधानमंत्री इस संबंध में महाई लेवल कमेटी का गठन किए हैं जिसमें सारे ऑफिसर ,बाहर के टेक्निकल ये सारे लोग  झरिया पहुंचकर गांव के लोगों, वर्करों से मिला ।गांव के आसपास से लोगों सेभी मिला ।मेरा विश्वास है कि एक या दो माह के अंदर झरिया एक्शन प्लान बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें हम लोग प्रभावित लोगों को घर देने के लिए तैयार हैं, रोजगार देने के लिए तैयार सोच रहे हैं ।केंद्र सरकार राज्य सरकार के सहयोग से झरिया के विकास के लिए सकारात्मक कार्य करेंगे।

सांसद सुखदेव भगत ने संसद में झरिया अंडरग्राउंड फायर का मामला को उठाएं सांसद सुखदेव भगत ने संसद में झरिया अंडरग्राउंड फायर का मामला को उठाएं Reviewed by PSA Live News on 5:19:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.