विकास दुबे स्टाइल में डॉन का खात्मा! गाड़ी पलटी और झारखंड का डॉन ढेर, मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू
झारखंड पुलिस के लिए के लिए चुनौती बना कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पलामू में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया, अमन साहू पिछले तीन महीने से रायपुर जेल में बंद था..जिसे पुलिस रिमांड पर झारखंड ला रही थी. पलामू में गैंगस्टर अमन साहू का अंत भी ठीक वैसे ही हुआ..जैसे यूपी के बिकरू में कुख्तात गैंगस्टर विकास दुबे का हुआ था, विकास दुबे की ही तरह अमन साहू को भी पुलिस रिमांड पर लेकर आ रही थी..इसी दौरान पलामू में पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ..जिसके बाद अमन साहू ने की भागने की कोशिश की...और गैंगस्टर विकास दुबे की तरह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया. बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की टीम स्कॉर्पियो गाड़ी में अमन साहू को लेकर चैनपुर थाना के अंधारी ढोडा इलाके में पहुंची..अमन के गुर्गों ने पुलिस गाड़ी पर बम फेंके..पुलिस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साहू पुलिस जवान राइफल छीनकर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा..जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अमन साहू को मार गिराया..पुलिस ने घटनास्थल से 2 जिंदा बम भी बरामद किये हैं।
झारखंड पुलिस के लिए के लिए चुनौती बना गैंग्सटर अमन साहू रांची के मतबे गांव का रहने वाला और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था. अमन साहू ने साल 2013 में अपना गैंग बनाया था..और उसके खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. मुठभेड़ के दैरान गैंगस्टर अमन साहू की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ..जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है..वहीं वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। किसी को भी को घटनास्थल के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है..सुरक्षा एजेंसियां घटना की कई पहलुओं से जांच कर रही हैं।
Reviewed by PSA Live News
on
8:18:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: