राँची:झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आज महामहिम राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर मंच की भावी योजनाओं, सामाजिक कार्यों अमृतधारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,ब्लडडोनेशन, पर्यावरण तथा युवा सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
टीम का नेतृत्व अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने किया, जिनके साथ प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल,महासचिव दीपक गोयंका कोषाध्यक्ष विकाश झाझरिया एवं प्रांतीय संयोजक सूचना जनसंपर्क प्रचार प्रसार के अमित शर्मा उपस्थित रहे। माननीय राज्यपाल ने युवा टीम के सदस्यों को उनके सामाजिक प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं और युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। विदित हो कि इस कार्यक्रम का समन्वय बनाने में प्रांतीय संयोजक अमित शर्मा द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई।
प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य करता आ रहा है और आनेवाले समय में भी नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल,महासचिव दीपक गोयंका, कोषाध्यक्ष विकास झाझरिया एवं सूचना जनसंपर्क प्रचार-प्रसार के प्रांतीय संयोजक अमित शर्मा शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें