ब्लॉग खोजें

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पहाड़ी बाबा मंदिर में लगाए 10 सोलर लाइट, किया वृक्षारोपण


 रांची। राजधानी के प्रसिद्ध पहाड़ी बाबा मंदिर परिसर में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ के सौजन्य से 10 सोलर लाइटें लगाई गईं। मंत्री श्री सेठ ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सोलर लाइटों का उद्घाटन किया और बाबा के चरणों में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “पहाड़ी बाबा हम सबों के गार्जियन हैं। पहाड़ी बाबा मंदिर का समुचित विकास हर संभव किया जाएगा। यह स्थान न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर भी है।”

उन्होंने पहाड़ी बाबा से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने तथा “विकसित भारत” के संकल्प को पूरा करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अजय मारू, संजय जयसवाल, रविंद्र सिंह, संजीव साहू सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय रहा और श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना की।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पहाड़ी बाबा मंदिर में लगाए 10 सोलर लाइट, किया वृक्षारोपण केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पहाड़ी बाबा मंदिर में लगाए 10 सोलर लाइट, किया वृक्षारोपण Reviewed by PSA Live News on 11:04:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.