ब्लॉग खोजें

कुशाल सिंह दहिया के 350वें राज्य बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे 14 नवंबर को राई में होगा कार्यक्रम मुख्यमन्त्री नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि : कैप. भूपेंद्र


 हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा) । आज बरवाला रेस्ट हाउस में आगामी राज्य स्तरीय बलिदान दिवस कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। यह भव्य आयोजन 14 नवंबर 2025 को राई एजुकेशन सिटी सोनीपत में आयोजित किया जाएगा, जो अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया जी के 350वें राज्य बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।


इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक कैप्टन भूपेंद्र (वीर चक्र) ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया जी ने धर्म समाज और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका यह बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को सच्ची देशभक्ति, एकता और निष्ठा का संदेश देता है।


कैप्टन भूपेंद्र ने आगे कहा कि इस राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश भर से विभिन्न खापों, सामाजिक संगठनों, युवाओं और गणमान्य नागरिकों की व्यापक भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम में वीरता, त्याग और समाज सेवा से जुड़े कई सांस्कृतिक व प्रेरणादायक आयोजन भी किए जाएंगे।


उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन सकें।


इस अवसर पर श्री सुबे सिंह सैमण जी दहिया खाप के प्रधान श्री सुरेंद्र दहिया, उपप्रधान श्री वीर सिंह दहिया, श्री नरेश नैन, श्री देवेंद्र शर्मा देव, श्री महेश शर्मा, सुरेश गोयल,ललित मित्तल रामकेश दलाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि यह कार्यक्रम न केवल दादा कुशाल सिंह दहिया जी के अद्वितीय बलिदान की स्मृति को जीवित रखेगा, बल्कि समाज में एक नई चेतना का संचार करेगा।


कैप्टन भूपेंद्र ने अंत में सभी पत्रकार बंधुओं एवं समाज के लोगों से अपील की कि वे 14 नवंबर को राई एजुकेशन सिटी सोनीपत  में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक बलिदान दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर वीर शहीदों को नमन करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।

कुशाल सिंह दहिया के 350वें राज्य बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे 14 नवंबर को राई में होगा कार्यक्रम मुख्यमन्त्री नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि : कैप. भूपेंद्र कुशाल सिंह दहिया के 350वें राज्य बलिदान दिवस के उपलक्ष्य मे 14 नवंबर को राई में होगा कार्यक्रम मुख्यमन्त्री नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि : कैप. भूपेंद्र Reviewed by PSA Live News on 6:24:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.