ब्लॉग खोजें

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ राज श्याम जी को 56 भोग अर्पित


रांची। 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में आज भक्ति, श्रद्धा और उल्लास से भरा एक दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर गुजराती महिला समिति एवं श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशेष पूजन, सत्संग और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर के पुजारी पंडित अरविंद पांडे द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंगलाचरण के साथ की गई। तत्पश्चात भक्तों ने भक्ति भाव से राज श्याम जी को 56 भोग अर्पित किया। भोग में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, फल, मिष्ठान एवं पारंपरिक प्रसाद सम्मिलित थे, जिन्हें भक्तों ने अत्यंत श्रद्धा और प्रेम से भगवान को समर्पित किया। पूजा-अर्चना के पश्चात सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने मेहर सागर ग्रंथ के पवित्र श्लोकों का पाठ किया। वातावरण राधे कृष्ण प्रणाम के मधुर जयघोष से गूंज उठा। भक्तों ने भक्ति गीतों एवं कीर्तन के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं, जिससे पूरा परिसर एक दिव्य और आध्यात्मिक आभा से आलोकित हो उठा। संध्या बेला में सेवा पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया। दीपों की लौ और घंटियों की गूंज के बीच भक्तों ने एकाग्र होकर आरती में भाग लिया। आरती के पश्चात भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भक्ति, प्रेम और एकता का संदेश देते हैं। महिला समितियों की सक्रिय भूमिका इस कार्यक्रम की सफलता का मुख्य आधार रही। उन्होंने सभी भक्तों, श्रद्धालुओं एवं आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों की निरंतरता की कामना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों में उत्साह और आध्यात्मिक उमंग देखने को मिली। यह आयोजन न केवल भक्ति का प्रतीक रहा बल्कि समाज में सद्भाव, सेवा और संस्कारों के प्रसार का संदेश भी देता रहा।

श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ राज श्याम जी को 56 भोग अर्पित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ राज श्याम जी को 56 भोग अर्पित Reviewed by PSA Live News on 12:02:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.