ब्लॉग खोजें

दिव्यदेशम् श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में 904वां खिचड़ी भंडारा भक्ति व उल्लास के साथ संपन्न


राँची । 
राँची स्थित दिव्यदेशम् श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर परिसर में शनिवार को 904वां खिचड़ी भंडारा अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन मंदिर की पारंपरिक और धार्मिक परंपरा का हिस्सा है, जो हर माह श्रद्धालुओं की सहभागिता से संपन्न होता है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के विश्वरूप दर्शन, करावलंबम् और मंगलाशासनम् के साथ हुई। इसके उपरांत वंदन, नित्याराधन और महाआरती सम्पन्न की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति संगीत, शंखनाद और घंटा-घड़ियालों की गूंज से पूर्णतः आध्यात्मिक वातावरण में परिवर्तित हो गया।

महाआरती के बाद वेद, वेदान्त और पांचरात्र संहिताओं के ऋचाओं एवं श्लोकों से भगवान की स्तुति की गई। परदे के भीतर अर्चकों द्वारा चँवर, हाथ पंखा (बेनियाँ) डुलाते हुए, सुरभि, ग्रास और अन्य विविध मुद्राओं का प्रदर्शन कर भगवान श्री वेंकटेश्वर, भगवती महालक्ष्मी तथा चक्रराज सुदर्शन जी को खिचड़ी महाभोग का नैवेद्य अर्पित किया गया।

इसके बाद भक्तों को तदियाराधन, गोष्ठी, तीर्थ एवं शठारी (भगवान के चरण चिन्ह का आशीर्वाद) का लाभ प्राप्त हुआ। मंदिर परिसर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को सुलभता से महाप्रसाद वितरित किया गया।

इस बार खिचड़ी महाप्रसाद का निवेदन श्री विकास शर्मा एवं धर्मपत्नी श्रीमती रूचिता शर्मा (राँची निवासी) द्वारा अत्यंत श्रद्धा और सेवा भाव से किया गया। भंडारे में लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालुओं ने खिचड़ी महाप्रसाद का लाभ लिया।

पूरे आयोजन को मंदिर के अर्चक श्री सत्यनारायण गौतम, श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न कराया।

भंडारे में प्रमुख रूप से उपस्थित श्रद्धालुओं में श्री राम अवतार नरसरिया, श्री अनूप अग्रवाल, श्री गौरीशंकर साबू, श्री राजेश सुलतानिया, श्री रंजन सिंह, श्री सुशील गाड़ोदिया, श्री ओमप्रकाश गाड़ोदिया, श्री सुशील लोहिया समेत अनेक भक्तगण शामिल हुए।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में सेवा, भक्ति और समर्पण की भावना का प्रसार होता है। भक्तजन हर माह इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से जुड़ते हैं, जिससे न केवल धर्म का संवर्धन होता है बल्कि समाज में एकता और सौहार्द की भावना भी मजबूत होती है।

दिव्यदेशम् श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में 904वां खिचड़ी भंडारा भक्ति व उल्लास के साथ संपन्न दिव्यदेशम् श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी) मंदिर में 904वां खिचड़ी भंडारा भक्ति व उल्लास के साथ संपन्न Reviewed by PSA Live News on 6:10:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.