हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा) । बरवाला शहर के बाईपास पर मतलौडा-बनभौरी-उचाना रोड पर बने एनएच 52 के ओवर ब्रिज के साथ सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू के प्रयास रंग लाए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईए ) ने इसको लेकर अपनी सहमति दे दी है। प्राधिकरण द्वारा इसको लेकर भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है कि उनकी मांग को लेकर कार्यवाही करते हुए सक्षम अधिकारी को पत्र लिखा गया था और वहां से अनुमोदन मिलते ही
मतलौडा-बनभौरी-उचाना रोड पर बने एनएच 52 के ओवर ब्रिज के साथ सर्विस लेन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि मतलौडा-बनभौरी-उचाना रोड पर बने एनएच 52 के ओवर ब्रिज के साथ सर्विस लेन बनाने के कार्य को मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर टेंडर वर्क अलॉट कर दिया गया है। इसकी लागत 6.90 करोड़ रुपए आएगी और इसका निर्माण 6 माह में पूरा हो जाएगा। पूर्व चेयरमैन ने बताया कि पंकज कुमार कांट्रेक्टर से बात हो चुकी है कि इसका निर्माण कार्य लगभग 10-15 दिन बाद शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्विस लेन बनने से गांव सरहेड़ा, मतलोडा, छान, बनभौरी, संदलाना आदि को विशेष लाभ होगा। उन्होंने इसकी मंजूरी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने 7 जुलाई 2021 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र लिख कर व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा जी से मिलकर इसकी मांग उठाई थी।
भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि बरवाला से वाया मतलौडा-बनभौरी- उचाना रोड पर वाहनों का बहुत ज्यादा आवागमन है। क्योंकि गांव बनभौरी में माता ब्राह्मरी देवी का मंदिर है जिसमें हर महीने मेला लगता है और हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है। उन्होंने बताया कि टोहाना व हिसार की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को पूरा शहर को चीरकर आना-जाना पड़ता है। ठीक इसी प्रकार गांव सरहेड़ा, मतलौडा, बनभौरी, छान, संदलाना के क्षेत्रवासियों को हिसार व टोहाना की ओर जाने के लिए पूरे शहर को पार कर जाना पड़ता है।
भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि शहर की भीड़ से बचने के लिए सीधा बाईपास से बनभौरी रोड पर चढ़ा जा सकता है लेकिन ओवर ब्रिज पर सर्विस लेन नहीं होने की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल सहित संबंधित विभाग को पत्र लिख कर बरवाला शहर के बाईपास मतलौडा-बनभौरी-उचाना रोड पर बने एनएच 52 के ओवर ब्रिज के साथ सर्विस लेन बनाने की मांग उठाई थी।
उन्होंने बताया कि यहां सर्विस लेन बनाने के लिए विभाग को किसी प्रकार की कोई जमीन एक्वायर नहीं करनी पड़ेगी।
Reviewed by PSA Live News
on
6:21:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: