रांची। निलंबित अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स हॉस्पिटल की भूमि से संबंधित जांच रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है. रांची डीसी छवि रंजन ने दो दिन पहले जांच रीपोर्ट खोजने का निर्देश दिया था . इसके बाद अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने अपने कार्यालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को फाइल ढूंढने का काम दिया था, लेकिन आज तक किसी के भी हाथ पल्स अस्पताल की भूमि से संबंधित फाइल नहीं लगी है. सूत्रों के मुताबिक, फाइल खोजने का जिम्मा दो टीमों को दिया गया है. पूरे कार्यालय के राजस्व शाखा की सभी पुरानी फाइलें सर्च कर रही हैं।
पल्स हॉस्पिटल की भूमि से संबंधित फ़ाइल गायब, नहीं ढूंढ प रहे अधिकारी
Reviewed by PSA Live News
on
10:51:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें