जैक की कक्षा ग्यारहवीं के गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले मे यू-ट्यूब चैनल का संचालक गिरफ्तार

 राँची । झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक की कक्षा ग्यारहवीं के गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले का अपराध अनुसंधान विभाग, सीआईडी ने उद्भेदन कर लिया है। ..मामले में सीआईडी की साईबर क्राइम थाना रांची ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है। ..सीआईडी के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि पकड़ा गया विनय उत्पल नामक युवक बोकारो जिले के पाथुरिया का रहनेवाला है, ..और एक यू-ट्यूब चैनल का संचालक है। युवक ने नौ मई को होनेवाली उक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र को एक दिन पहले आठ मई को ही अपने यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से लीक कर दिया था। युवक के पास से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य उपकरणों को बरामद किया गया है। युवक के पास प्रश्नपत्र कहाँ से आया, इस बिंदु पर अनुसंधान किया जा रहा है।


जैक की कक्षा ग्यारहवीं के गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले मे यू-ट्यूब चैनल का संचालक गिरफ्तार जैक की कक्षा ग्यारहवीं के गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले मे यू-ट्यूब चैनल का संचालक गिरफ्तार Reviewed by PSA Live News on 11:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.