यूपी में हुए आईएएस तबादले , जानिये कौन कहाँ गये

 


न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)


उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तबादले शुरू कर दिये है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की वापसी के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों को लेकर कयासबाजी का दौर जारी था।


जानिए किसे कहाँ भेजा गया ।


संजीव मित्तल राजस्व परिषद के अध्यक्ष बनाए गए


अरविंद कुमार को औद्योगिक विकास आयुक्त का भी चार्ज दिया गया


नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बनाए गए


मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह को सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया


नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन बनाया गया


दीपक कुमार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया


सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास बनाया गया


सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव राजस्व बनाए गए


अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे को नगर विकास से हटाया गया


रजनीश दुबे अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास मत्स्य पशुधन व समन्वय विभाग भेजे गए


मनोज कुमार सिंह को अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास पंचायती राज के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया


अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास व नगरीय रोजगार बनाया गया


राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बने


एल वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव परिवहन बनाए गए


नीना शर्मा डायरेक्टर उत्तर प्रदेश शासन व प्रबंधन अकैडमी भेजी गई


एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया


राधा एस चौहान को अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त बनाया गया

यूपी में हुए आईएएस तबादले , जानिये कौन कहाँ गये यूपी में हुए आईएएस तबादले , जानिये कौन कहाँ गये Reviewed by PSA Live News on 5:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.