न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)
मेरठ। टिकोला शुगर मिल की ओर से कस्बे में रविवार को हरि सिंह के आवास पर एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को गन्ना उत्पादन बढ़ाने व फसल में लगने वाले कीट व बचाव की जानकारी दी गई। गोष्ठी में गन्ना वैज्ञनिक जेपी अग्रवाल व सह गन्ना प्रबंधक सुधीर गुप्ता ने बताया कि इस बार जल्दी तापमान अधिक होने के कारण गन्ने की फसल में चोटी भेदक ( top borer ) का आक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके कारण गन्ने की फसल को काफी नुकसान हो रहा है इसके उपचार , बचाव के लिए किसान भाई Carbofuran , Chlorantraniliprole (कोराजन) कीटनाशक का प्रयोग करके अपने गन्ने की फसल को बचा सकते हैं मौके पर पप्पू चाहाल, चेयरमैन विनोद चाहाल, भूषण गुर्जर, प्रमोद ,राजेंद्र गुर्जर,बबलू ,अनिल,मोनू ,राजेश ,प्रमोद, राजू आदि किसान मौजूद रहे।
टिकोला शुगर मिल की ओर से कस्बे किसान गोष्ठी का आयोजन
Reviewed by PSA Live News
on
5:26:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें