अवैध रूप से लकड़ी काट कर ले जा रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)

सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा ट्रक नंबर एचआर 63 वी 22 20 मैं बिना अनुमति हरी शीशम आम के पेड़ की लकड़ी ले जाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।


पुलिस के अनुसार  लकड़ी की बाजार की कीमत करीब ₹500000 है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद सहारनपुर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय   क्षेत्राधिकारी नकुड    महोदय के नेतृत्व में थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक बृजपाल सिंह कांस्टेबल अजय तोमर कांस्टेबल कपिल कुमार कांस्टेबल प्रवीण कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा रामपुर मनिहारान शहरी पुलिया से ट्रक नंबर एचआर 63 बी 2220 को चेक किया गया जिसमें आम शीशम की गीली लकड़ियां भरी थी जिनका कुल वजन 20575 किलोग्राम पाया गया जिसको शाहिद पुत्र लतीफ निवासी अंबेहटा पीर सहारनपुर जिला सहारनपुर वह शाहरुख अली पुत्र लियाकत अली निवासी मानकमऊ थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर बिना अनुमति वेद प्रपत्र के अवैध रूप से भरकर ले जा रहे थे चेकिंग के दौरान ट्रक में लकड़ी भरी होने का कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके दोनों अभियुक्त ट्रक व लकड़ियों को कब्जे में लेकर थाने पर अपराध संख्या 147/22 धारा 4/10 भारतीय वन अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 

अवैध रूप से लकड़ी काट कर ले जा रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अवैध रूप से लकड़ी काट कर ले जा रहे  दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Reviewed by PSA Live News on 3:00:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.