शादी में गरम पूरी को लेकर जमकर हुआ बवाल फिर पत्थरबाजी, कई लोगों को चोटें


गिरिडीह । 
 गिरीडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक शादी वाले घर में कुछ युवकों ने जमकर बवाल किया। यह बवाल गर्म पूड़ी को लेकर शुरू हुआ और बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई। बता दें कि बारात पतरोडीह में शंकर यादव के घर आयी थी। तभी रात के 2 बजे कुछ युवक खाना खाने पहुंचे और गर्म पूड़ी मांगने लगे। गर्म पूड़ी नहीं मिलने पर हंगामा करने लगे। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ गया। इस दौरान दो गुटों में लड़के बंट गये और एक दूसरे पर खूब पत्थर  चलाए। जिसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी। पूरे विवाद के दौरान दोनों गुटों में जमकर गाली-गलौज भी होता रहा। पूड़ी मांगने वाले लड़कों ने बाहरी लड़कों को भी बुला लिया और जमकर मारपीट की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जानबूझकर शादी घर का माहौल खराब करने की नियत से इस तरह पूड़ी को जरिया बनाकर विवाद किया गया।

शादी में गरम पूरी को लेकर जमकर हुआ बवाल फिर पत्थरबाजी, कई लोगों को चोटें शादी में गरम पूरी को लेकर जमकर हुआ बवाल फिर पत्थरबाजी, कई लोगों को चोटें  Reviewed by PSA Live News on 12:32:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.