विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर विशेष


छत्तीसगढ़ की पत्रकार पूजा जायसवाल की  कलम से 🖊️
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की 30वीं  वर्षगांठ है । 1993 में संयुक्त राष्ट्र  महासभा ने आधिकारिक तौर पर 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में  घोषित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था तबसे यह दिन पत्रकारों को  त्याग ,बलिदान और निष्पक्ष कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित करता है ।  जन जागरूकता बढ़ाने के साथ शासन को आइना दिखाने का कर्तव्य पत्रकार को होता है ।
किसी भी परिस्थिति में अपनी कलम  के साथ सौदेबाजी करना ,ये एक सच्चे पत्रकार को शोभा नहीं देता । एक स्वतंत्र अभिव्यक्ति , समाज के सुधार  के  लिए जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यक निडरता से अभिव्यक्ति को कलम के माध्यम से जन जन तक पहुंचाना और उस पर शासन की कार्यवाही भी उतनी ही आवश्यक है । 


कटु सत्य है ,आज के दौर में पत्रकारिता लोगो की कमी को पकड़कर उन्हें  भय दिखाकर पैसे ऐंठने तक सीमित रह गई है , बहुत ही कम पत्रकारों में इतनी हिम्मत है की वो निष्पक्ष रूप से अपनी अभिव्यक्ति को समाज और शासन के समक्ष रखने के लिए अपनी कलम उठा पाते है ।  

अपने इस  लेख को विराम देते हुए एक  और बात कहना चाहूंगी , अगर एक पत्रकार  निर्भीकता और निष्पक्षता की स्याही से अपनी कलम उठा ले तो समाज में शासन के प्रति सम्मान हर एक नागरिक के मन में होगा , क्युकी जब पत्रकार सत्य के लिए कलम उठा लेता है तो शासन भी सत्य के लिए उचित कदम  बढ़ाता है ।।

मेरे विचार कटु है पर सत्य है , इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।


विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर विशेष विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर विशेष Reviewed by PSA Live News on 12:04:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.