द मार्वल फांउडेशन स्वयंसेवी संस्था के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर किया गया पौधारोपण कार्यक्रम


देवघर। आज द मार्वल फांउडेशन स्वयंसेवी संस्था के प्रथम वर्षगांठ एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर देवघर के बंधा क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। 
   इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष - दिलखुश सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा प्रथम कर्तब्य है, इन्होने कहा कि आज वातावरण प्रदूषित हो रहा है, जिसके कारण विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है, अभी ऐसी स्थिति बन गयी कि हमारे अन्नदाता किसान वर्षा का वाट जोह रहे हैं। 
    इस मौके पर संस्था के केन्द्रीय सचिव -धीरज झा, कोषाध्यक्ष - राजकुमार जी, समाजसेविका भवानी सिंह, अन्नपूर्णा देवी, समाजसेवी - शंकर दास, गौतम कर्मकार, लक्ष्मीकांत तिवारी, किशोर सिंह, भावेश चंद, राजेश कुमार, सुमित केसरी, प्रीतेश कुमार, सूरज मिश्रा, सुमन शौर्य, सूरज कुमार, रोहित पांडेय, अभिजीत, अनमोल, आदि युवा मौजूद हुए।
द मार्वल फांउडेशन स्वयंसेवी संस्था के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर किया गया पौधारोपण कार्यक्रम द मार्वल फांउडेशन स्वयंसेवी संस्था के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर किया गया पौधारोपण कार्यक्रम Reviewed by PSA Live News on 11:12:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.