गिरिडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखरी में 42 डिग्री तापमान के बीच स्वेटर वितरण से ग्रामीणों में आक्रोश
गिरिडीह (बिरनी प्रखंड)। जहां झारखंड के कई जिलों में गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की घोषणाएं हो रही हैं और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, वहीं बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरखरी में गुरुवार को बच्चों के बीच स्वेटर बांटे गए। इस घटना ने पूरे गांव में आश्चर्य और नाराज़गी का माहौल पैदा कर दिया है।
लंबित स्वेटरों का वितरण, लेकिन समय सवालों के घेरे में
विद्यालय के शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समिति ने बताया कि ये स्वेटर पिछले वर्ष के लिए आए थे, पर किसी कारणवश समय पर वितरित नहीं हो सके। गुरुवार को इन्हें बच्चों के बीच बांटा गया ताकि "वितरण की औपचारिकता पूरी हो सके"।
लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह बच्चों और अभिभावकों के साथ मजाक है। गांव की निवासी सुनीता देवी कहती हैं, "जब बच्चा पसीने से तर-बतर हो, तब स्वेटर पकड़ाया जा रहा है? यह तो सरासर मूर्खता है।"
गर्मी से बेहाल बच्चे, अधिकारियों की चुप्पी
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अमन कुमार (कक्षा 5) ने कहा, "स्वेटर तो अच्छा है, पर अभी नहीं पहन सकते, बहुत गर्मी है।"
वहीं, इस पूरी घटना पर शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
प्रशासनिक लापरवाही या प्रक्रियागत भूल?
स्थानीय समाजसेवी राजेश महतो ने सवाल उठाते हुए कहा, "इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि विभागीय योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन कितना असंवेदनशील और अराजक है।" उन्होंने कहा कि अगर गर्मी के मौसम में ही सरकारी संसाधनों का ऐसा "प्रयोग" होता रहेगा, तो योजनाओं की सार्थकता पर सवाल उठना लाज़मी है।
Reviewed by PSA Live News
on
8:36:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: