"पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मारवाड़ी समाज की हुंकार: शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सरकार से निर्णायक कार्रवाई की मांग"
26 अप्रैल को रांची में कैंडल मार्च, शोक सभा में उठी आतंक के विरुद्ध एकजुटता की पुकार
रांची। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के विरोध में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से महाराजा अग्रसेन भवन में एक भावपूर्ण शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, आतंक के खिलाफ एकजुटता की अपील की गई।
सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसमें उपस्थित लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वक्ताओं ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
सम्मेलन अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने कहा, "यह हमला न केवल निर्दोषों पर, बल्कि भारत की आत्मा और अस्मिता पर हमला है। सरकार को अब केवल निंदा नहीं, कार्रवाई करनी चाहिए।"
अग्रवाल सभा अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल ने इसे मानवता के लिए कलंक बताते हुए कहा कि देशवासियों को अब धर्म और जाति से ऊपर उठकर इंसानियत की रक्षा करनी होगी।
समिति अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा, "अब समय आ गया है कि देश का हर नागरिक आतंक के खिलाफ एकजुट हो। निर्दोषों की हत्या का जवाब अब कड़ी कार्रवाई ही हो सकती है।"
वरिष्ठ सदस्य कमल कुमार केडिया ने इस हमले को मानवता के खिलाफ अपराध बताया और कहा कि "धर्म पूछकर हत्या करना बर्बरता की पराकाष्ठा है।"
सभा में प्रस्ताव रखा गया कि सरकार पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को शहीद का दर्जा दे और उनके परिवारों को सरकारी नौकरी सहित समुचित मुआवजा प्रदान करे। साथ ही, सुरक्षा एजेंसियों को अतिरिक्त संसाधनों और अधिकारों से लैस किया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन ने घोषणा की कि 26 अप्रैल को शाम 6 बजे अप्पर बाजार से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जहां सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा।
शोक सभा में कई गणमान्य सदस्य और महिलाएं उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से ललित पोद्दार, प्रमोद अग्रवाल, विनोद जैन, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, किशन पोद्दार, विनीता सिंघानिया, अजय खेतान, अनिकेत सराफ समेत दर्जनों समाजसेवी शामिल थे।
इस रिपोर्ट की जानकारी संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं: