रांची, 30 अप्रैल: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में, मंदिर के आचार्य के साथ मिलकर बाबा श्याम का दूध, दही, गुलाब जल और घी के मिश्रण से महास्नान कराया गया। इसके बाद गुलाब रूह का मालिश कर, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवीन पोशाक पहनाई गई और फूलों की भव्य मालाओं से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया।
बाबा श्याम के श्रृंगार हेतु कोलकाता से विशेष रूप से मंगाई गई लाल गुलाब, मोती माला, कामिनी हरा माला, रजनीगंधा, पीला गेंदा, तुलसीदल और मुरूगन फूलों का उपयोग किया गया।
“ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः”
मंदिर में विशेष श्रृंगार के साथ फलों, ककड़ी, पंचमेवा, मिष्ठान, नमकीन, चना दाल आदि का महाप्रसाद अर्पित किया गया। साथ ही, परंपरागत खाटूनरेश का प्राकृतिक पंखा भी लगाया गया।
सुबह की श्रृंगार आरती में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के बीच शीतल पेय सत्तू का वितरण किया गया। साथ ही मंदिर में चढ़ाए गए फल, प्रसाद और मेवे-मिष्ठान भी भक्तों को वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, गोपाल मुरारका, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, मोनू, दिनेश अग्रवाल, कौशल चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
गुरुवार को खाटूनरेश का केसर-चंदन तिलक श्रृंगार
खाटूनरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगार गुरुवार, 1 मई को दोपहर के बाद से किया जाएगा। संध्या 4:30 बजे के बाद भक्तगण बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार का दर्शन कर सकेंगे। खाटूनरेश को नवीन पोशाक, बागा और सुंदर फूलों के गजरे से सुसज्जित किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू द्वारा प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: