ब्लॉग खोजें

अक्षय तृतीया पर श्री राधा कृष्ण मंदिर में हुआ विशेष पूजा- अर्चना,भजन कीर्तन का आयोजन




रांची।
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग मे श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम श्री राधा- कृष्ण मंदिर मे अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना, भव्य भजन कीर्तन, महाआरती का आयोजन किया गया। श्री राज श्याम जी को फल,मेवा,चूरमा,पेड़ा का विधिवत भोग पुजारी अरविंद पांडे द्वारा लगाया गया। तथा पूरे विधि विधान से पूजा- अर्चना एवं  महाआरती की गई। मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भोग का वितरण किया‌ गया। तत्पश्चात भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांके मेंटल हॉस्पिटल की नर्सिंग ग्रुप की लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया। तथा ग्रुप की  दीक्षा कुमारी के सानिध्य में भजन- कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया, ग्रुप की महिलाओं द्वारा गाये मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत गंगा का रसपान कराते हुए श्रोताओं को खूब झुमाया। एवं पूरे मंदिर परिसर को कृष्णमय बना दी। ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि अक्षय तृतीया पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर मे विराजमान श्री राज श्याम जी का भव्य श्रृंगार किया गया, तथा सैकड़ो भक्तों ने दर्शन किए। उन्होंने कह अक्षय तृतीया हिंदू संस्कृति में अत्यंत पवित्र और शुभ मानी जाती है। तथा यह दिन धर्म,संकल्प, दान, जप तप और शुभ कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है ‌ तथा अक्षय तृतीया जिसे आख्या तीज भी कहा जाता है, इसे अबूझ मुहूर्त कहा गया है जहां किसी भी शुभ कार्य के लिए विशेष समय की आवश्यकता नहीं होती, तथा सभी कार्यों के लिए यह दिन अत्यंत शुभ माना गया है।

 इस अवसर पर- डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ,सुरेश भगत, सुरेश अग्रवाल, निर्मल छावनिका,नंदकिशोर चौधरी, पवन पोद्दार, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान, संजय सर्राफ, विधा देवी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सरोज पोद्दार, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष उपस्थित थे।

अक्षय तृतीया पर श्री राधा कृष्ण मंदिर में हुआ विशेष पूजा- अर्चना,भजन कीर्तन का आयोजन अक्षय तृतीया पर श्री राधा  कृष्ण मंदिर में हुआ विशेष पूजा- अर्चना,भजन कीर्तन का आयोजन Reviewed by PSA Live News on 8:53:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.