राज्यपाल संतोष गंगवार ने सराहा चैंबर की पहल, आर्थिक विकास और आतंकी हमले पर हुई चर्चा
रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) द्वारा प्रकाशित पत्रिका का विमोचन मंगलवार को राजभवन में माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने पत्रिका में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जुड़ी गतिविधियों के उल्लेख पर प्रसन्नता व्यक्त की और पत्रिका समिति के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
चैंबर अध्यक्ष श्री परेश गट्टानी के नेतृत्व में पहुंचे 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए, दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग भी की। प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को अवगत कराया कि झारखंड का व्यापारी और उद्यमी समाज इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदना और मजबूती के साथ खड़ा है।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आर्थिक विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी राज्यपाल के साथ विस्तृत चर्चा की। चैंबर ने राज्य में व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने और निवेश बढ़ाने के लिए राज्य सरकार से निरंतर सहयोग का आग्रह किया।
पत्रिका प्रकाशन में सहयोग के लिए कार्यकारिणी सदस्य एवं पत्रिका समिति के चेयरमैन श्री मुकेश अग्रवाल ने प्रकाशन टीम के सभी सदस्यों का आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव श्री आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव श्री विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय अखौरी, श्री रोहित पोद्दार, डॉ. अभिषेक रामाधीन, श्री शैलेष अग्रवाल, श्री साहित्य पवन, श्री अमित शर्मा तथा पत्रिका के सह संपादक श्री प्रमोद सारस्वत शामिल रहे।
इस संबंध में जानकारी चैंबर प्रवक्ता श्री सुनिल सरावगी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें