जातिगत जनगणना का फैसला ऐतिहासिक कदम : अजय राय


रांची। 
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है। संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने इस निर्णय को एक ऐतिहासिक और जनहितैषी कदम बताते हुए कहा कि, “केंद्र सरकार का यह निर्णय सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। हम इस फैसले का दिल से स्वागत करते हैं।”


श्री राय ने आगे कहा कि जातिगत जनगणना से समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, जिससे नीतिगत निर्णय अधिक सटीक और प्रभावशाली बन सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला सामाजिक संतुलन बनाए रखने में सहायक होगा तथा इससे सभी वर्गों को उनके हक और अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस पहल होगी।


संघ ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जनगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और वैज्ञानिक तरीके से की जाए ताकि उसका लाभ समाज के सभी तबकों तक पहुंच सके।

जातिगत जनगणना का फैसला ऐतिहासिक कदम : अजय राय जातिगत जनगणना का फैसला ऐतिहासिक कदम : अजय राय Reviewed by PSA Live News on 9:30:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.