रांची। श्री श्याम मण्डल, रांची द्वारा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आज (22 अगस्त) को लड्डू गोपाल जी की छठी धूमधाम से संपन्न हुई। प्रातः 11:30 बजे मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बीच लड्डू गोपाल जी को विविध प्रकार के भोग अर्पित किए गए।
इस अवसर के मुख्य यजमान आचार्य श्री श्याम सुंदर भारद्वाज रहे, जिन्होंने अपने पूरे परिवार—राधे श्याम भारद्वाज, नटवर लाल भारद्वाज और राजकुमार भारद्वाज के साथ मिलकर भगवान को भोग अर्पित किया। भोग में पूरी-सब्जी, पुड़ा, बड़ा एवं विभिन्न प्रकार के मिष्ठान प्रमुख रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका और भारद्वाज परिवार द्वारा गणेश पूजन से हुआ। इसके बाद मंदिर में विराजमान वीर बजरंगबली और शिव परिवार की पूजा-अर्चना कर फल एवं मिष्ठान अर्पित किए गए।
भोग अर्पण के बाद सुबह पाठ बंद होने तक और पुनः संध्या 4 बजे पाठ खुलने पर प्रसाद का वितरण भक्तजनों के बीच किया गया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर “जय-जयकार” के स्वर से गूंज उठा। मंदिर प्रबंधन समिति और श्री श्याम मंडल के कार्यकर्ताओं ने भक्तों के लिए शुद्ध पेयजल और चरण पादुका रखने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
विशेष बात यह रही कि आज का भोग मंदिर परिसर में ही तैयार किया गया और लगभग 350 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर दिव्य आनंद का अनुभव किया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रमोद बगड़िया, महेश सारस्वत, अभिषेक डालमिया, नितेश लखोटिया, विकास पाड़िया और अमित जलान सहित अनेक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें