रांची । आज श्री सर्वेश्वरी समूह - शाखा राँची (औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, राँची) के द्वारा "सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान: वर्ष - 2023" के चौथे चरण का आयोजन ग्राम - गुडू, प्रखण्ड - रातू, जिला - राँची में किया गया। कार्यक्रम में आम, अमरूद, मोहगनी, सागवान, आँवला, जामुन, बेल इत्यादि के 310 पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीण बंधुओं के बीच एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह का संक्षिप्त परिचय देते हुए समूह द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में भी ग्रामीण बंधुओं को अवगत कराया गया। साथ ही वृक्षों के कमी से हो रहे दुष्परिणामों के बारे में अवगत करते हुए वृक्षों के बचाव के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। गोष्ठी के बाद ग्रामीण बंधुओं के बीच लगभग 310 पौधों का वितरण किया गया।
ज्ञात हो श्री सर्वेश्वरी समूह एक विश्व स्तरीय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है जो अनेक जनकल्याण के कार्यक्रम लगातार करती रहती है। जनसेवा के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
'सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान' उन्ही जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में से एक है जिसे पूरे वर्षा ऋतु में चलाया जाएगा। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से लोगों को वृक्ष लगाने एवं वृक्षों को बचाने के प्रति भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञात हो की आज के कार्यक्रम के पूर्व ग्राम - गंगड़ा (जिला गुमला) एवं ग्राम - जुरकेला (जिला सिमडेगा), ग्राम - कोइन्जारा (जिला - गुमला) में भी समूह शाखा द्वारा लगभग 1,000 से अधिक पौधों का रोपण एवं वितरण किया जा चुका है।
कार्यक्रम के कुशल आयोजन में श्री राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर एवं श्रीमती गायत्री देवी का विशेष सहयोग प्राप्त हुए। कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह -शाखा राँची से श्री विभूति शंकर सहाय, श्री अभय सहाय, श्री आनन्द सिंह, श्री हेमन्त नाथ शाहदेव, श्री रंजीत सिंह, श्री अरुण सिंह, श्री आदित्य नाथ शाहदेव, श्री समरेन्द्र सिंह, श्री राधा मोहन मिश्रा, श्री उमेश सिंह, श्री उदय नन्द पाण्डेय, श्री शम्भू शरण षाड़ंगी, श्री हिमांशु ठाकुर, श्री सुधांशु ठाकुर, श्री रमेश पाण्डेय, श्री सुनील साहू, श्री गौरीशंकर षाड़ंगी के साथ लगभग 35 श्रद्धालु-सदस्यगण शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें