लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बैंड बाजे के साथ राजधानी एक्सप्रेस का किया गया स्वागत

 जनप्रतिनिधियों को बुके देकर उनके योगदान का किया गया स्वागत

लोहरदगा स्टेशन से जानेवाले यात्रियों को फूलमाला पहनाकर उन्हें दिया गया सम्मान तथा उनकेवशुभ यात्रा हेतु उन्हें शुभकामना दी गयी।

,राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में कार्यरत टी टी एवम कर्मचारियों को पेन देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।



लोहरदगा । आज शाम 6.10 बजे राजधानी एक्सप्रेस लोहरदगा रेलवे स्टेशन ठहराव का शुभारंभ होते ही लोहरदगा वासियों के चिरकाल की प्रतीक्षा समाप्त हुई। आज इस अपार खुशी के मौके में लोहरदगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकरिणी समिति के साथ सदस्यों ने भी ट्रेन का ह्रदय से बैंड बाजे का धुन के साथ स्वागत किया। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा इस खुशी के मौजे पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स को किसी भी प्रकार का जानकारी या निमंत्रण नही दिया गया था। फिर भी चैंबर द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को चैंबर के सदस्यों द्वारा बुके देकर व माला पहनाकर, उपस्थित यात्रियों को माला पहनाकर तथा राजधानी एक्सप्रेस के कर्मचारियों को पेन देकर स्वागत किया गयावतथा इनकी यात्रा मंगलमय हो इसकी ह्रदय से कामना की गई।

राजधानी एक्सप्रेस का स्वागत हेतु चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार, FJCCI के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार महतो, वरीय उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, उपाध्यक्ष धनन्जय काँस्यकर, सह सचिव अनीश मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार खत्री,उत्तम शर्मा, लोकेश प्रसाद, पीयूष केशरी, फ़िरोज़ शाह, गुप्तेश्वर गुप्ता सदस्य रंजीत मुखर्जी, मनीष कुमार गुड्डू, प्रहलाद अग्रवाल, संजय बर्म्मन, कमल प्रसाद केसरी इत्यादि समेत अनेको सदस्य उपस्थित रहें।

लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बैंड बाजे के साथ राजधानी एक्सप्रेस का किया गया स्वागत लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बैंड बाजे के साथ राजधानी एक्सप्रेस का किया गया स्वागत Reviewed by PSA Live News on 8:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.