ब्लॉग खोजें

30 अप्रैल 2025 तक कराएं राशन कार्ड का e-KYC, अन्यथा हट सकता है नाम

NFSA अंतर्गत पीएचएच (गुलाबी) एवं अन्त्योदय (पीला) कार्डधारियों के लिए अनिवार्य



रांची।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत गुलाबी (PHH) एवं पीला (AAY) राशन कार्डधारियों के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। यह छठी बार है जब e-KYC की समय-सीमा बढ़ाई गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार समय-सीमा में और कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

जिन लाभुकों द्वारा 30 अप्रैल 2025 तक e-KYC नहीं कराया जाएगा, उनके नाम राशन कार्ड से हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिलों को पत्र जारी कर अंतिम तिथि तक शत-प्रतिशत e-KYC सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

घर बैठे करें e-KYC – ये है तरीका

अब राशन कार्डधारी घर बैठे भी अपना e-KYC कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स अपनाएं:

  1. गूगल प्ले स्टोर से “मेरा e-KYC” ऐप डाउनलोड करें।
  2. ऐप खोलें और “e-KYC for Ration Card” विकल्प चुनें।
  3. राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
  4. प्राप्त OTP भरें, फिर आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
  5. “Face RD” ऐप इंस्टॉल करें और खोलें।
  6. लोकेशन भरें, आधार नंबर, कैप्चा और OTP डालें।
  7. e-KYC विकल्प पर क्लिक करें, कैमरा ऑन होने पर फोटो लें और सबमिट करें।
  8. प्रक्रिया पूरी होने पर आपका e-KYC सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।

जन वितरण प्रणाली दुकानों पर भी उपलब्ध सुविधा

जो लाभुक मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रक्रिया नहीं कर सकते, वे अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन से e-KYC करा सकते हैं।

फर्जी कार्ड हटाना है मुख्य उद्देश्य

अब तक राज्य में कुल 75.77% राशन कार्डों का e-KYC पूरा हो चुका है, जबकि शेष 24.23% लाभुक अभी भी प्रक्रिया से बाहर हैं। भारत सरकार का उद्देश्य है कि फर्जी और अपात्र कार्डधारियों को सिस्टम से हटाया जाए और पात्र लाभुकों को ही खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिले।

30 अप्रैल 2025 तक कराएं राशन कार्ड का e-KYC, अन्यथा हट सकता है नाम 30 अप्रैल 2025 तक कराएं राशन कार्ड का e-KYC, अन्यथा हट सकता है नाम Reviewed by PSA Live News on 8:29:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.