नई दिल्ली में बिहार के बीएलओ व पुलिस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, चुनावी तैयारियों को मिलेगी मजबूती
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने किया उद्घाटन, दो दिवसीय प्रशिक्षण में 229 बीएलओ सहित वरिष्ठ अधिकारी ले रहे भाग
पटना/ नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा बिहार के आगामी चुनावों की तैयारियों को धार देने के लिए बुधवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में बिहार के 229 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), 12 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (ईआरओ) और 2 जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी की उपस्थिति में किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद भी किया।
बीएलओ के लिए तकनीकी प्रशिक्षण और कानूनी समझ
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ को उनके वैधानिक दायित्वों, मतदाता सूची के शुद्धीकरण और आईटी आधारित एप्लिकेशन के इस्तेमाल के लिए सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण में उन्हें मतदाता सूची में त्रुटियाँ सुधारने की प्रक्रिया, सत्यापन पद्धतियाँ और मतदाता सेवाओं की ऑनलाइन व्यवस्था के संचालन का गहन अभ्यास कराया जा रहा है।
IIIDEM में यह बिहार राज्य से बीएलओ का तीसरा बैच है जो प्रशिक्षण ले रहा है। इससे पूर्व, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के 555 बीएलओ और बिहार के 279 बीएलए-1 (बूथ लेवल एजेंट्स) को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ये प्रशिक्षित बीएलओ अपने जिलों में विधानसभा स्तर के मास्टर ट्रेनर (ALMT) के रूप में कार्य करेंगे।
पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण
इसके साथ ही बिहार के राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (SPNO) और अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य चुनाव प्रबंधन में पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाना है, विशेष रूप से कानून-व्यवस्था, भेद्यता आकलन, अर्धसैनिक बलों की तैनाती, और आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में।
IIIDEM का वैश्विक प्रभाव
IIIDEM, चुनाव प्रबंधन प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का केंद्र है। अब तक 141 देशों के 3000 से अधिक प्रतिभागी, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएसए, ब्राजील, मिस्र, फ्रांस, इजराइल, इंडोनेशिया, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे लोकतांत्रिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं, यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
चुनाव आयोग का यह प्रशिक्षण अभियान ना सिर्फ आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों को मजबूत करेगा, बल्कि भारत के चुनाव प्रबंधन की गुणवत्ता और पारदर्शिता को और ऊँचाइयों पर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: