ब्लॉग खोजें

मालती अरोड़ा ने जिला बाल कल्याण समिति पानीपत के सदस्य के रूप में किया कार्यग्रहण


हरियाणा/ हिसार( राजेश सलूजा) । 
पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा भाजपा एवं पूर्व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड पानीपत मालती अरोड़ा ने जिला बाल कल्याण समिति पानीपत के सदस्य के रूप में कार्यग्रहण किया। उन्हें सदस्य के रूप में कार्यग्रहण जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंदर ने करवाया।जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंदर ने कार्यग्रहण करवाने के पश्चात बताया कि एडवोकेट मालती अरोड़ा को जिला बाल कल्याण समिति पानीपत के सदस्य पद पर कार्यरत होने पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 


हमें पूर्ण विश्वास है कि आप अपने अनुभव, निष्ठा और सेवाभाव से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी एवं समाज को नई दिशा देंगी।

कार्यग्रहण करने के पश्चात मालती अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिला बाल कल्याण समिति हेतु चेयरपर्सन के पद पर केदार दत्त एवं समिति के सदस्य के रूप में विक्रम ढुल,किरण मालिक,मीनू शर्मा और मुझे चुना है। जिसके लिए उनका हार्दिक आभार। जिस विश्वास से मुझे यह दायित्व सरकार द्वारा दिया गया है उसका वे पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने का कार्य करेगी। बाल कल्याण हित हेतु वे अनेकों प्रयास करेगी। उनका प्रयास रहेगा कि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो एवं वे बच्चे समाज को नई दिशा दे सके। उनका महत्वपूर्ण कार्य रहेगा कि पहले से ही बच्चों को नशा के प्रति जागरूक कर दिया जाएं। अगर उन्हें इसके पहले ही नुकसान पता होंगे तो वे निश्चय ही इसका शिकार नहीं होंगे। क्योंकि बच्चे मासूम होते है उन्हें लाभ हानि का पता नहीं होता।वे बड़े होकर गलत संगत में पड़ जाते है। उन्हें खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। उन्होंने बताया कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें सरकार द्वारा इस समाज को एवं देश को विकसित करने वाली समिति का सदस्य चुना गया। वे पुनः हरियाणा सरकार का धन्यवाद करती है।

मालती अरोड़ा ने जिला बाल कल्याण समिति पानीपत के सदस्य के रूप में किया कार्यग्रहण मालती अरोड़ा ने जिला बाल कल्याण समिति पानीपत के सदस्य के रूप में किया कार्यग्रहण Reviewed by PSA Live News on 3:54:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.