‘और मनोरथ जो कोई लावे, सोई अमित जीवन फल पावे’ की गूंज से गुंजायमान हुआ मंदिर परिसर
श्री श्याम मित्र मंडल ने भक्ति, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया
रांची। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में रविवार को श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में 174वां श्री सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
“और मनोरथ जो कोई लावे, सोई अमित जीवन फल पावे” की मधुर गूंज और “जय बजरंग बली” के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना से हुई शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी महाराज की अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर की गई।
सुनील मोदी ने केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया।
इसके पश्चात उन्होंने श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा कर पाठ वाचकों का चंदन-वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंडल के उपाध्यक्ष अशोक लड़िया ने पूरे आयोजन की पूजा-अर्चना, अखण्ड ज्योति एवं अन्य धार्मिक विधियों का संचालन किया।
मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्त श्रद्धा के साथ आरती, भजन और पाठ में लीन रहे।
भक्ति संगीत और श्री हनुमान चालीसा की स्वर-लहरियों से गूंज उठा मंदिर
पाठ वाचक मनीष सारस्वत एवं ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक, झांझ और ढपली की ताल पर संगीतमय शैली में श्री गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ और श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ भक्तों के बीच संपन्न हुआ।
भक्तजन तालियों की गड़गड़ाहट और भक्ति रस से सराबोर होकर “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के जयघोष करते रहे।
कार्यक्रम के मध्य में भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन भी हुआ, जिसमें भक्तों ने “पवनसुत हनुमान की जय”, “सीता राम चरन रज” जैसे भजनों पर झूमकर आराधना की।
महाआरती और प्रसाद वितरण से हुआ आयोजन का समापन
सुंदरकांड पाठ के उपरांत पुनः सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
संध्या बेला में दीपों की उजास और गूंजती आरती के साथ महाआरती संपन्न हुई।
भक्तों को केसरिया पेड़ा, फल, चना और गिरिगोला प्रसाद वितरित किया गया।
श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद सेवा, पुष्पा देवी पोद्दार ने केसरिया पेड़ा सेवा, मुकेश मित्तल ने गिरिगोला सेवा, और राजेश जायसवाल ने फल प्रसाद सेवा निवेदित की।
मंदिर परिसर में ‘श्रीराम जय राम जय जय राम’ के मंत्रोच्चार के बीच भक्ति और आनंद का वातावरण छा गया।
भक्ति और सेवा का संगम : मंडल के पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, उपाध्यक्ष अशोक लड़िया, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, सुनील मोदी, हर्ष, कृष्णा कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि—
“श्री श्याम मंदिर में प्रतिमास आयोजित यह सुंदरकांड पाठ भक्तों में श्रद्धा, संयम और भक्ति का संचार करता है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देने का माध्यम है।”
उन्होंने आगे कहा कि अगला (175वां) सुंदरकांड पाठ और भी भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: