दिनांक 15 जून 2019
⛅ दिन - शनिवार
⛅ विक्रम संवत - 2076
⛅ शक संवत -1941
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - ज्येष्ठ
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ तिथि - त्रयोदशी दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
⛅ नक्षत्र - विशाखा सुबह 10:00 तक तत्पश्चात अनुराधा
⛅ योग - सिद्ध रात्रि 09:44 तक तत्पश्चात साध्य
⛅ राहुकाल - सुबह 09:06 से सुबह 10:47 तक
⛅ सूर्योदय - 04:57
⛅ सूर्यास्त - 18:19
⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल शाम 05:36 से सूर्यास्त तक )
💥 विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')
💥 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)
💥 नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।
🌷 घुटने के दर्द का इलाज 🌷
➡ १) १०० ग्राम तिल को मिक्सी में पीस लो और उसमें १० ग्राम सोंठ डालो | ५ – ७ ग्राम रोज फाँको |
➡ २) अरंडी के तेल में लहसुन ( ३ -४ कलियाँ ) टुकड़ा करके डालके गर्म करो | लहसुन तल जाय तो उतारकर छानके रखो | घुटनों के दर्द में इस तेल से मालिश करो |
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🗾 दर्पण
टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।
🌷 यशप्राप्ति का अदभुत मंत्र 🌷
🙏🏻 कौई भी कार्य की शुरवात करने से पहले – ‘नारायण ... नारायण ..., नारायण ..., नारायण ...’ इस मंत्र का सभी नर - नारी में छूपी सर्वव्यापक परमात्मा के नामस्मरण या उच्चारण करनेवालों को यश अवश्य मिलता है |
🌷 अशुद्ध आत्मा से बचने 🌷
🐄 गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती है | गौझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो |गाय झरन जहाँ रहता है वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं होती |
⛅ दिन - शनिवार
⛅ विक्रम संवत - 2076
⛅ शक संवत -1941
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - ग्रीष्म
⛅ मास - ज्येष्ठ
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ तिथि - त्रयोदशी दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
⛅ नक्षत्र - विशाखा सुबह 10:00 तक तत्पश्चात अनुराधा
⛅ योग - सिद्ध रात्रि 09:44 तक तत्पश्चात साध्य
⛅ राहुकाल - सुबह 09:06 से सुबह 10:47 तक
⛅ सूर्योदय - 04:57
⛅ सूर्यास्त - 18:19
⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल शाम 05:36 से सूर्यास्त तक )
💥 विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')
💥 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)
💥 नौकरी - व्यवसाय में सफलता, आर्थिक समृद्धि एवं कर्ज मुक्ति हेतु कारगर प्रयोग शनिवार के दिन पीपल में दूध, गुड, पानी मिलाकर चढायें एवं प्रार्थना करें - 'हे प्रभु ! आपने गीता में कहा है कि वृक्षों में पीपल मैं हूँ । हे भगवान ! मेरे जीवन में यह परेशानी है । आप कृपा करके मेरी यह परेशानी (परेशानी, दुःख का नाम लेकर ) दूर करने की कृपा करें । पीपल का स्पर्श करें व प्रदक्षिणा करें ।
🌷 घुटने के दर्द का इलाज 🌷
➡ १) १०० ग्राम तिल को मिक्सी में पीस लो और उसमें १० ग्राम सोंठ डालो | ५ – ७ ग्राम रोज फाँको |
➡ २) अरंडी के तेल में लहसुन ( ३ -४ कलियाँ ) टुकड़ा करके डालके गर्म करो | लहसुन तल जाय तो उतारकर छानके रखो | घुटनों के दर्द में इस तेल से मालिश करो |
🌷 वास्तु शास्त्र 🌷
🗾 दर्पण
टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।
🌷 यशप्राप्ति का अदभुत मंत्र 🌷
🙏🏻 कौई भी कार्य की शुरवात करने से पहले – ‘नारायण ... नारायण ..., नारायण ..., नारायण ...’ इस मंत्र का सभी नर - नारी में छूपी सर्वव्यापक परमात्मा के नामस्मरण या उच्चारण करनेवालों को यश अवश्य मिलता है |
🌷 अशुद्ध आत्मा से बचने 🌷
🐄 गाय २४ घंटा सात्विक ओरा फेंकती है | गौझरन व गोबर लेकर कभी स्नान कर लिया करो |गाय झरन जहाँ रहता है वहां अशुद्ध आत्मा प्रवेश नहीं होती |
आज का पंचांग
Reviewed by PSA Live News
on
8:54:00 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: