इस्कॉन रांची द्वारा विद्यानगर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ भगवान दामोदर को दीपदान अर्पित — भक्ति, प्रेम और आनंद से सराबोर रहा वातावरण
https://youtu.be/PAF7ZsNIZoE?si=lHhAyZ19txBJWIHt
कार्यक्रम का शुभारंभ हरि नाम संकीर्तन और हरे कृष्ण महामंत्र के सामूहिक गायन से हुआ — “हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम,
राम राम हरे हरे...”
भक्तों के सामूहिक स्वर, मृदंग और करताल की लय ने वातावरण को भक्ति की तरंगों से भर दिया। इस्कॉन रांची के भक्ति प्रचार प्रतिनिधि सियाराम गुप्ता जी ने बताया कि “दामोदर मास” (कार्तिक मास) भगवान
श्रीकृष्ण की नित्य लीला के विशेष स्मरण का समय होता है, जिसमें भगवान दामोदर की आराधना दीपदान के माध्यम से की जाती है।
भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण
के बाल रूप दामोदर को तेल दीपक अर्पित किए और उनके समक्ष आरती कर परिवार, समाज और विश्व कल्याण की प्रार्थना की। कार्यक्रम में भगवान दामोदर की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया —
जब मां यशोदा ने नटखट
कान्हा को उखल से बांधा, तब करुणा, प्रेम और वात्सल्य का वह
अद्भुत दृश्य मानवता के लिए एक आदर्श बन गया।
इस्कॉन के भक्त प्रभु सियाराम गुप्ता जी ने भक्तों को दामोदर लीला का आध्यात्मिक महत्व
समझाते हुए कहा कि —“दीपदान केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मा की रोशनी जगाने का माध्यम है। यह हमें भीतर के अंधकार — अहंकार, क्रोध और लोभ — को मिटाकर, प्रेम और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”
भजन-कीर्तन के दौरान गोविंद बोलो हरे गोपाल बोलो, राधे कृष्ण बोलो राधे श्याम
बोलो जैसे मधुर भजन गूंजते रहे।
मंदिर परिसर में भक्तजन नाचते-गाते, ताली बजाते भक्ति के सागर
में डूबे नजर आए। कार्यक्रम के अंत में भगवान दामोदर आरती संपन्न हुई, जिसमें सभी भक्तों ने एक-एक दीप लेकर भगवान के चरणों में अर्पित
किया। संपूर्ण मंदिर परिसर दीपमालाओं से आलोकित हो उठा और भक्ति का वह क्षण
उपस्थित जनों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
दीपदान के उपरांत भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम
में बड़ी संख्या में श्रद्धालु,
स्थानीय नागरिक और इस्कॉन
के सेवक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में भगवान दामोदर के जयघोष लगाए —“जय श्रीकृष्ण! जय दामोदर! हरे कृष्ण!”
इस अवसर पर मंदिर समिति के
अध्यक्ष महाबीर सिंह जी , इस्कॉन रांची के वरिष्ठ भक्त पतिराम सिंह यादव,
प्रियंका माताजी , जीतू प्रभुजी ,
सोनाक्षी माताजी, शिवराम प्रभु, नीलम माई, प्रेमविलास प्रभु, सुभाष कृष्ण दास, राधे श्याम प्रभु सहित अनेक श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
(रिपोर्ट : PSA Live News / Ranchi Dastak ब्यूरो, रांची)
Reviewed by PSA Live News
on
7:32:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: