अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ और श्रीराम कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
रांची। लालपुर पीस रोड स्थित गुजराती पटेल भवन इन दिनों भक्तिरस से सराबोर है। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के पावन सान्निध्य में गुरुवार से आरंभ हुआ अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ रविवार को चौथे दिन भी पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से जारी रहा। प्रातःकालीन आरती के मुख्य यजमान अनिल कुमार अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी शोभा अग्रवाल, साथ ही अमित खीरवाल और रवि भल्ला ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर पाठ का शुभारम्भ किया। इसके बाद पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ती रही। बच्चे हों या युवा, महिलाएँ हों या बुजुर्ग—हर कोई हनुमान चालीसा के पाठ में सम्मिलित होकर अपने मन-मस्तिष्क को भक्तिरस में डुबो रहा था।
भंडारा सह प्रसाद वितरण से गूंजा प्रथम तल्ला
आयोजन स्थल के प्रथम तल्ले पर भंडारा सह प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है, जहाँ पाठ के बाद श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। चौथे दिन के भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था ललिता बजाज, राजेश केजरीवाल, ओमप्रकाश जालान और सुशील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से संभाली। वहीं, बालाजी महाराज के सवामनी भोग प्रसाद की व्यवस्था झारग्राम से पधारे राजेश अग्रवाल की ओर से की गई।
आयोजन को सफल बनाने में जुटे बालाजी धाम रांची शाखा के सदस्य
अनिल अग्रवाल, राजेश लड़या, पवन अग्रवाल, संदीप गोयल, अंकित अग्रवाल, विनोद कुमार पांडेय सहित श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, रांची शाखा के अन्य सदस्य तन-मन-धन से इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
दिनभर श्रद्धालु बर्नपुर आसनसोल से पधारे संतोष भाई जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। लोग रोजी-रोजगार और अन्य समस्याओं के समाधान हेतु भी उनसे मार्गदर्शन ले रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि संतोष भाई जी के दिशा-निर्देश से उनके मन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार होता है। वे सभी को अधिक से अधिक श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और मानते हैं कि हनुमानजी की कृपा से हर कार्य सरल हो जाता है।
श्रीराम कथा सुनकर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
शनिवार को सुबह और शाम की आरती का यजमानत्व अनिल अग्रवाल और शोभा अग्रवाल ने निभाया। इसी दौरान प्रतिदिन की भांति शाम 4 से 6 बजे तक अयोध्याधाम से पधारे गुरुवर दिलीप दास ‘त्यागी’ द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की दिव्य एवं प्रेरणादायी कथा का वाचन किया गया।
गुरुवार से प्रारंभ हुई यह कथा 20 नवंबर तक प्रतिदिन जारी रहेगी। गुरुवर दिलीप दास ने श्रीराम के आदर्शों, उनके गुणों और जीवन की मर्यादाओं पर अत्यंत भावपूर्ण प्रवचन दिया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट ने किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगर मल अग्रवाल, साथ ही राजेन्द्र अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, संजय सर्राफ, निर्मल जलान, पूरणमल सर्राफ, सुरेश अग्रवाल ने गुरुवर दिलीप महाराज का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
साथ ही गुरूजी संतोष भाई जी को भी सम्मानित किया गया।
आयोजन के यजमान अशोक धानुका ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर कथावाचक गुरुवर दिलीप जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
लालपुर स्थित गुजराती पटेल भवन में जारी यह धार्मिक आयोजन न केवल भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना हुआ है, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और आध्यात्मिक upliftment का संदेश भी दे रहा है। 20 नवंबर तक प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ और श्रीराम कथा का यह अनूठा संगम श्रद्धालुओं के हृदय में दिव्यता भरता रहेगा।
Reviewed by PSA Live News
on
10:03:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: