ब्लॉग खोजें

खाताधारी को पता नहीं, खाते में आते-निकलते गए पैसे

रांची। राजधानी रांची में एक व्‍यक्ति अरुण कुमार वर्मा के साथ बैंक का अजीबोगरीब खेल सामने आया है। उनके खाते में जीपीएफ की राशि लगातार आती रही और उसकी निकासी भी होती रही। उनके बेटे आशीष कुमार वर्मा की शिकायत है कि उनके पिता सेवानिवृत होने के बाद अपने जीपीएफ की राशि निकालने के लिए लगातार परेशान रहे। अब उनके देहांत के बाद पता चला कि उनके अकाउंट से डेढ़ करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया है, जो उनकी जानकारी में नहीं है। बैंक फ्रॉड के इस मामले में उन्‍होंने लोकायुक्‍त कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई है।
खाताधारी को पता नहीं, खाते में आते-निकलते गए पैसे खाताधारी को पता नहीं, खाते में आते-निकलते गए पैसे Reviewed by PSA Live News on 9:46:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.