ब्लॉग खोजें

तेज रफ्तार पैट्रोलियम गाड़ी टोल प्लाजा के टिकट घर से टकरायी

बोकारो। तेज रफ्तार पैट्रोलियम गाड़ी टोल प्लाजा के टिकट घर से टकरायी । टक्कर से गाड़ी का चालक ट्रक में फंसा । टोल प्लाजा व स्थानीय लोगो ने गाड़ी से चालक को निकाला । गंभीर रूप से घायल को भेजा गया सदर अस्पताल । बोकारो से बालीडीह की ओर जाने के दौरान हुआ हादसा । घटना के बाद ज्वलनशील पदार्थ तेल सड़क पर बहा  दमकल की गाड़ी मोके पर पहुँची । कोई बड़ा हादसा न घटे बालू व अन्य उपाय कर रहै है टोल प्लाजा के कर्मचारी । गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा । बालीडीह थाना क्षेत्र की है घटना ।

तेज रफ्तार पैट्रोलियम गाड़ी टोल प्लाजा के टिकट घर से टकरायी तेज रफ्तार पैट्रोलियम गाड़ी टोल प्लाजा के टिकट घर से टकरायी Reviewed by PSA Live News on 9:50:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.