ब्लॉग खोजें

मैट्रिक परीक्षा की परीक्षाफल प्रकाशित, 75.01 प्रतिशत पास हुए

रांची । झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया. जैक सभागार में झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट किया गया. मौके पर जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह मौजूद थे. अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. लंबे समय से विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार था । 

 मैट्रिक परीक्षा की परीक्षाफल की कुल प्रतिशत 75.01 प्रतिशत रहा। कुल आवेदित परीक्षार्थियों की संख्या 387695,  परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 385144 थी। परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की संख्या 288928 रहा। प्रथम श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 148051,  द्वितीय श्रेणी में पास परीक्षार्थियों की संख्या 124036, तृतीय श्रेणी में परीक्षार्थियों की संख्या 16841 रहा।
मैट्रिक परीक्षा की परीक्षाफल प्रकाशित, 75.01 प्रतिशत पास हुए मैट्रिक परीक्षा की परीक्षाफल प्रकाशित, 75.01 प्रतिशत पास हुए Reviewed by PSA Live News on 4:36:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.