रांची । रांची के सांसद संजय सेठ ने आज बुढमु प्रखंड के साडम गांव का दौरा किया दौरा के दौरान सांसद सेठ ने गांव के अन्नदाता से मिले और उनके साथ खेतों में रोपनी की और साथ में खेतों में हल चलाया सांसद सेठ ने कहा यदि समाज के किसी भी वर्ग का काम समझना है तो हमें उनके बीच जाना होगा उनके साथ समय बिताना होगा अन्नदाता के साथ मिलकर हल चलाना धान रोपनी करना इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता इनकी मेहनत के कारण हमारी थाली तक खाना पहुंचता है इनके साथ काम कर बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है अन्नदाता के परिश्रम को मैं प्रणाम करता हूं सांसद सेठ ने अन्नदाता के साथ घंटो समय बिताया।
सांसद संजय सेठ ने खेतों में रोपनी की और में खेतों में हल चलाया
Reviewed by PSA Live News
on
4:23:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: