जिले में कौशल विकास महा सम्मेलन का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को कलेक्टर ने अधिकारियो को तैयारियो के लिए सौपी जिम्मेदारी
रवि प्रसाद प्रजापति की की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश/ सिंगरौली। में लघु मध्यम एवं वृहद स्तर के नवीन उद्योगो की स्थापना एवं उद्योगपतियो के पूजी निवेश को आकर्षित करने एवं स्थानीय प्रतिभाओ के कौशल विकास उन्नयन एवं उनका रोजगार श्रृजन तथा पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सिंगरौली जिले मे दो दिवसीय कौशल विकास संम्मेलन एवं सिंगरौली इंनवेस्टर मीट का आयोजन 12 एवं 13 जनवरी को आयोजित होगा।जिसकी समिति भी गठित कर दी गई है। जिन अधिकारियो को जिम्मेदारिया तैयारियो के लिए दी गई है। संबंधित अधिकारी समय सीमा में पूर्ण करे उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।
कलेक्टर ने इंनवेस्टर मीट आयोजन के साथ साथ कौशल विकास सम्मेलन के संबंध में हर विंदुओ पर वृहद रूप से आयोजन के विंदुवार जानकारिया जो किया जाना है उसके संबंध में अवगत कराया गया। उन्होने धान उपार्जन एवं भण्डारण के प्रगति की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि मापदण्ड के अनुरूप धान उपार्जन किया जाये।तथा परिवहन की व्यवस्था सुचारू रूप से हो इस व्यवस्था में गति लाये। सभी उपखण्ड अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये गये कि अपने क्षेत्रो के उपार्जन केन्द्रो का भ्रमण करे साथ ही भण्डारण के कार्य में गति लाये। कलेक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाले कलेक्टर कमिश्नर व्हीसी के विंदुओ पर वृहद रूप से चर्चा करते हुये निर्धारित विदुओ के तहत समय सीमा के अंदर कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने अंकुर अभियान के तहत 1 जनवरी को वृहद स्तर पर वृक्षा रोपण कराये जाने के साथ साथ फोटो भी एप पर अपलोड कराये जाने का निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन एवं 300 दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह एसडीएम ऋषि पवार,सम्पदा सर्राफ , निगमायुक्त आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री एसपी तिवारी,खनिज अधिकारी ए.के राय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेष गुप्ता, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी संजय खेडकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, आबकारी अधिकारी खेमरात श्याम उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं: