ब्लॉग खोजें

राष्ट्र निर्माण में मजदूरों का बड़ा योगदान होता है :-सुखदेव भगत

 


लोहरदगा  ।
 झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत मंगलवार को कमले गांव पहुंचकर वहां मजदूरों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर बड़की चांपी रेलवे स्टेशन के समीप प्रस्तावित बॉक्साइट साइडिंग प्रारंभ होने के संदर्भ में विचार विमर्श किए। श्री भगत ने कहा कि यहां जल्द ही डंपिंग यार्ड खुलने वाला है। यहां के स्थानीय मजदूरों को शत प्रतिशत काम मिले बाहर के लोगों को किसी भी कीमत पर काम करने नहीं दिया जाएगा तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो उसके लिए प्रयास किया जाएगा। राष्ट्र निर्माण में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है। श्रम कानून के तहत जो सुविधाएं मजदूरों को उपलब्ध कराया गया है उसे मजदूरों को दिलाया जाएगा । यहां के मजदूरों को जल्द ही बीमा भी कराया जाएगा । श्री भगत ने मजदूरों से एकता बनाए रखने की अपील की क्योंकि एकता में ही बहुत शक्ति होता है। श्री भगत ने कहा कि 60 वर्ष के उम्र के सभी लोगों को पेंशन दिया जा रहा है सर्पदंश में चार लाख एवं सड़क दुर्घटना में हुए मृतक के आश्रित को आपदा विभाग से ₹1 लाख देने का प्रावधान है लेकिन जानकारी के अभाव में ग्रामीण इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं। श्री भगत ने कहा कि कमले गांव में उनके अनुशंसा से पीसीसी पथ का निर्माण हुआ है एवं विधायक निधि से डीप बोरिंग एवं अखड़ा का निर्माण कराया गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री भगत से जर्जर सड़क का निर्माण कराने, पेयजल की समस्याओं से अवगत कराएं। श्री भगत ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिए। मौके पर आलोक कुमार साहू, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, मनोज उरांव, विजय उरांव, बाबू सिंह, विकास सहदेव, संजय चंद्र मुखर्जी, बबलू साहू, मनीष शर्मा, शाहिद अहमद वेलू, अनवर अंसारी, फुलदेव उरांव, टूटू साहू, सोहराई उरांव,बबलू साहू धनेश्वर भगत, विजय उरांव, बिहारी उरांव,मुमताज अंसारी, राजू उरांव, बुटैन उरांव, सुनीता उरांव,अमिता उरांव, प्रभा उरांव, बंधन उरांव शिव शंकर भगत विजय भगत सुषमा उरांव, मनफूल उरांव, सोनू  उरांव,बाबूलाल उरांव, करमा उरांव, सुनील उरांव,शिबू उरांव, अघनू  उरांव, रहीम अंसारी, नीरज सिंह, राजू टाना भगत सहित अनेक ग्रामीण एवं मजदूर उपस्थित थे।

राष्ट्र निर्माण में मजदूरों का बड़ा योगदान होता है :-सुखदेव भगत राष्ट्र निर्माण में मजदूरों का बड़ा योगदान होता है :-सुखदेव भगत Reviewed by PSA Live News on 12:57:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.