नेहरू युवा केंद्र का जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रथम द्वितीय और तृतीय को मिला सम्मान और पुरस्कार
संवाददाता रंजीत कुमार की रिपोर्ट
चतरा । नेहरू युवा केंद्र चतरा आज जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र चतरा द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में संपन्न हुआ जिसका विषय देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण था। इसमें 12 प्रखंडों से चयनित 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया इस समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद सदस्य निशा कुमारी, डॉ सविता बनर्जी सचिव ग्रामोदय चेतना केंद्र, चतरा, प्रोफेसर अतुल आनंद तिर्की एवं गीता आश्रम मध्य विद्यालय के दीपक कुमार तथा नेहरू युवा केंद्र चतरा के जिला युवा अधिकारी ललिता कुमारी द्वारा संपन्न हुआ।
निर्णायक मंडल के मूल्यांकनो के आधार पर प्रथम स्थान रविकांत पांडे कान्हाचट्टी प्रखंड, द्वितीय मोहित कुमार सिंह प्रखंड मयूरहंड तथा तृतीय स्थान अखिलेश प्रखंड कुंडा को मिला प्रथम प्रतिभागी को 5000 द्वितीय को 2000 और तृतीय स्थान को एक हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वहीं रवि कांत पांडे पिता विजय पांडे का चयन राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एन वाई के चतरा से हीरा चौधरी, पूजा कुमारी, जयनाथ कुमार, अंजली कुमारी, पूजा कुमारी, पवन, कमांडो, सिंकी, रेनू, मंजू, रविकांत, विनीत, मनोज, उषा, चम्पा, संतोषी, सीता, रीना, आदि स्वयंसेवकों का सहयोग रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं: