ब्लॉग खोजें

संदीप फाउंडेशन, सिजौल (मधुबनी) के श्री राम पॉलिटेक्निक के तत्वावधान में किया गया "Save Water, Save Life" विषय पर सेमिनार का आयोजन


 संवाददाता - सुजीत कुमार मिश्रा । 

मधुबनी ।  शुक्रवार को संदीप फाउंडेशन सिजौल मधुबनी के सभागार में श्री राम पॉलिटेक्निक के तत्वावधान में "Save Water, Save Life" ( जल बचाओ जीवन बचाओ) विषय पर संस्थान के प्राचार्य श्री संजय झा की अध्यक्षता तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रवि कुमार के संयोजन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सह् वक्ता के रूप में 'राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना' (NIT,Patna) के प्रोफेसर (डॉ०) रामाकर झा थे। माननीय अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के स०प्रवक्ता डॉ० विद्यानंद झा एवं सुजीत मिश्रा ने किया ।


 अतिथियों का स्वागत् मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मनीष कुमार झा ने 'पाहुन छथि आयल......' प्रसिद्ध मैथिली स्वागत गीत गाकर किया । अपने दो घंटे के संभाषण में डॉ० रमाकर झा ने जीवन के लिए जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि, भविष्य के लिए हमें जल-संरक्षण के प्रति जवाबदेह बनना पड़ेगा क्योंकि जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती ।


    कार्यक्रम में संस्थान के प्रो० चंद्र प्रकाश, प्रो०अमित शंकर, प्रो० राघवेंद्र झा के साथ सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति थी।  संस्थान के छात्र-छात्राओं से पूरा हॉल भरा हुआ था।  कार्यक्रम के अंत में संदीप विश्वविद्यालय सिजौल, मधुबनी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ० रौनक हुसैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजय झा के आदेश से कार्यक्रम को समाप्त किया गया।


संदीप फाउंडेशन, सिजौल (मधुबनी) के श्री राम पॉलिटेक्निक के तत्वावधान में किया गया "Save Water, Save Life" विषय पर सेमिनार का आयोजन संदीप फाउंडेशन, सिजौल (मधुबनी) के श्री राम पॉलिटेक्निक के तत्वावधान में किया गया "Save Water, Save Life" विषय पर सेमिनार का आयोजन Reviewed by PSA Live News on 12:27:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.