सम्पादक - अशोक कुमार झा ।
रांची । झारखंड में जल्द ही पंचायत चुनाव के आसार दिख रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को फाइनल टच देने में लगा है. इसी क्रम में अब उसने सभी जिलों में निर्वाची पदाधिकारियों की ट्रेनिंग का समय फाइनल कर लिया है। सोमवार को आयोग की ओर से इस संबंध में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी को लेटर भेज कर सूचना दी गयी है। इसमें कहा गया है कि 23, 24 और 25 फरवरी को सभी निर्वाची पदाधिकारियों की ट्रेनिंग रांची में होगी। इस चिट्ठी के बाद यह माना जा रहा है कि राज्य सरकार से निर्देश मिलते ही चुनाव का ऐलान किया जा सकता है।
राज्य निर्वाचन आयोग के लेटर में कहा गया है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों का आम चुनाव जल्दी ही कराया जाना है। इस चुनाव को देखते हुए आयोग स्तर पर सभी निर्वाची पदाधिकारियों (जिप सदस्य पद/ पंचायत समिति पद/मुखिया पद/ वार्ड सदस्य पद के निर्वाची पदाधिकारी) के लिए 23 से 25 फरवरी के बीच प्रशिक्षण का आयोजन होगा। 23 को गढ़वा, पलामू, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और दुमका के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग होगी. 24 को लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और सिमडेगा के पदाधिकारियों के लिए डेट तय है। अंतिम दिन 25 को रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारियों की ट्रेनिंग होगी।
डीसी को लिखे पत्र में यह भी कहा गया है कि वे अपने जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्धारित डेट के हिसाब से आयोग के सभागार में भेजें। ट्रेनिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इससे संबंधित जरूरी लेटर आयोग को भेजें।
कोई टिप्पणी नहीं: