नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली की निगम पार्षद आम आदमी पार्टी की गीता रावत को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार मूंगफली वाले के थ्रू गीता रावत के पास जाती थी रिश्वत की कमाई।
मूंगफली वाले सनाउल्लाह के पिता को इस बात का पता चला उनके बेटे को किसी ने पकड़ रखा है तो वह दौड़ के अपने बेटे के ठेले पर गए वहां जब उन्होंने पूछा कि आपने मेरी बेटी को क्यों पकड़ा है तो उन्होंने कहा कि हम सीबीआई वाले हैं अभी आपको पता चल जाएगा कि हमने आपके बेटे को क्यों पकड़ा है उसके बाद उन्हें पता चला कि निगम पार्षद गीता रावत रिश्वत के कमाई मूंगफली वाले के थ्रू लिया करती थी सीबीआई ने नोटों पर कलर लगा कर मूंगफली वाले को पैसे दिए वही पैसे जब गीता रावत को देने गया तो सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा और नोटों की तलाशी ली गई तो वही नोट बरामद किए गए।
आम आदमी पार्टी की गीता रावत रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Reviewed by PSA Live News
on
5:46:00 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: