ब्लॉग खोजें

अनश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठें पत्रकार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे चौकी इंचार्ज पर अज्ञात बदमाशों द्वारा किया गया हमला।उसको ही कवरेज़ करते हुए  भारतीय स्टार समाचार के ज़िला प्रभारी राजीव पासी पर भी जान लेवा हमला किया और उसके साथ ही उनका फ़ोन माइक आईडी भी तोड़ दी गयी।

पत्रकार राजीव ने थाने मे तहरीर लिख कर दे  दी है मगर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर पत्रकार को इंसाफ दिलाने के लिए आज 17 फरवरी को धरना स्थल पर चौधरी इमरान अंसारी अपनी टीम के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गये।


अनश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठें पत्रकार  अनश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठें पत्रकार Reviewed by PSA Live News on 5:34:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.