ब्लॉग खोजें

उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में थमा चुनाव प्रचार का शोर, निर्वाचन आयोग ने जारी किए सख्‍त दिशा-निर्देश

नई दिल्ली । उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार शाम को छह बजे प्रचार थम गया। मालूम हो कि यूपी में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। 20 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान में 2.16 करोड़ वोटर 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं पंजाब की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को होने जा रहे मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से कई निर्देश जारी किए गए हैं।तीसरे चरण में 20 फरवरी को यूपी की 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इन 16 जिलों में कन्नौज, इटावा, औरैया, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, ललितपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, एवं महोबा शामिल हैं।यूपी में तीसरे चरण के चुनाव में कई सियासी दिग्‍गजों की किस्मत दांव पर है। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, शिवपाल सिंह यादव, योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना, नीलिमा कटियार, राम नरेश अग्निहोत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद जैसे दिग्गज शामिल हैं।


उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में थमा चुनाव प्रचार का शोर, निर्वाचन आयोग ने जारी किए सख्‍त दिशा-निर्देश उत्‍तर प्रदेश और पंजाब में थमा चुनाव प्रचार का शोर, निर्वाचन आयोग ने जारी किए सख्‍त दिशा-निर्देश Reviewed by PSA Live News on 5:53:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.