ब्लॉग खोजें

होली मिलन समारोह को लेकर बैठक

 


रांची । विहिप सह बजरंग दल और नारी शक्ति मंच का बैठक डकरा गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के प्रांगण मे सम्पन हुआ जिसकी  की अध्यक्षता प्रखण्ड संयोजिका सुनीता  ने किया बैठक का मुख्य बिंदु आगामी होली मिलन समारोह जो संगठन के द्वारा हर साल किया जाता है  की  बैठक में विभिन्न पंचायतो के मुख्य सदस्य उपस्थित हुए थे बैठक में निर्णय लिया गया की  हार साल के भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह  होगा जो  10/3/22 को 10:0 बजे चूरी पूर्वी पंचायत के मानकी काली मंदिर के प्रांगण में नारी शक्ति मंच महिला विंग का होली  समारोह  होगा । 

होली मिलन समारोह का मुख्य उदेश्य आपसी मिलन और समरसता को बढ़ाना ही है बैठक में मुख्य रूप से जिला सह संयोजक बिनोद विश्वकर्मा थे । 

सरिता देवी, पिंकी, संगीता देवी, पूर्णिमा देवी, ललिता देवी, रीना देवी, शीला देवी, कृष्णा देवी, मंजू देवी, संगीता देवी, ममता देवी,अमित कुमार, बीटू  कुमार, गुड्डू  कुमार, दीपु कुमार साहू, बॉबी कुमार सोनी, दीपक तूरी, संतोष गंझू इत्यादि लोग उपस्थित हुए। 


होली मिलन समारोह को लेकर बैठक होली मिलन समारोह को लेकर बैठक Reviewed by PSA Live News on 7:40:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.