ब्लॉग खोजें

चोरी के लोहे के गेट, ट्राली के गुल्ले व 03 नाजायज छूरी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 


न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

सहारनपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व  थानाध्यक्ष के निर्देशन में दिनांक 01.05.22 को उ0नि0  लोकेश कुमार मय हमराही द्वारा अभियुक्त गण 01.मोनू उर्फ लुक्का पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम कोलकी कला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर 02.कवंरसैन पुत्र रामकला निवासी उपरोक्त 03.सोनू पुत्र सतीश निवासी उपरोक्त 04.लवली उर्फ विनीत पुत्र प्रमोद वालिया निवासी उपरोक्तको थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 161/20 धारा 380 भादवि मे चोरी गये लोहे के गेट व ट्राली के गुल्ले सहित मय 03 अदद नाजायज छूरी के कोलकी टोल के पास से जाने वाले रास्ते पर तालाब के किनारे उत्तरी दिशा में खड़जा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गण के दो सहयोगी अभियुक्त गण 01.नीशू पुत्र अनीस निवासी कोलकी कला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर 06.समीर पुत्र सिराजु निवासी कोलकी कला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 162/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोनू उर्फ लुक्का पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम कोलकी कला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर व मु0अ0सं0 163/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम कवंरसैन पुत्र रामकला निवासी कोलकी कला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर व मु0अ0सं0 164/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू पुत्र सतीश निवासी ग्राम कोलकी कला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर पंजीकृत किया गया।

चोरी के लोहे के गेट, ट्राली के गुल्ले व 03 नाजायज छूरी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के लोहे के गेट, ट्राली के गुल्ले व 03 नाजायज छूरी के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार Reviewed by PSA Live News on 5:13:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.