भाजपा से हुई थी राजनीतिक जीवन की शुरूआत । तीसरी बार मंत्रिमंडल में हुए शामिल। मधुबनी जिले के अररिया गांव के रहने वाले हैं संजय झा।
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय कुमार झा को तीसरी बार मंत्री बनने का मौका मिल गया है। इससे पूर्व भी नीतीश सरकार में दो बार जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं। पिछली सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी इन्हीं के जिम्मे था। विधानसभा चुनाव 2020 से कुछ ही दिनों पहले हुए बिहार विधान परिषद के उप चुनाव में इन्हें सदन भेजा गया था और सरकार बनते ही मंत्री बनाया गया था।
भाजपा के साथ गठबंधन टूटने एवं महागठबंधन के साथ सरकार बनने के बाद इन्हें तीसरी बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। संजय झा को मिथिलांचल में जदयू का बड़ा चेहरा माना जाता है। मूलरूप से मधुबनी जिला के अररिया गांव के रहने वाले संजय झा ने साल 2014 में दरभंगा से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था।
संजय झा मिथिला में जदयू का ब्राह्मण चेहरा हैं। इन्हें मंत्री बनाए जाने से आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जदयू को ब्राह्मणों के बीच पैठ बनाने में मदद मिल सकती है। संजय झा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत भाजपा से की थी। भाजपा व जदयू के बीच इन्होंने सेतु का काम भी किया था। पहली बार 2005 में राज्यपाल के द्वारा एमएलसी बनाये गये थे। एक बार बिहार राज्य योजना परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। अब लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री । पटना में दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । मधुबनी और पटना में उनके समर्थकों ने मनाया जश्न ।

कोई टिप्पणी नहीं: