ब्लॉग खोजें

विधायकों की आंख में धूल झोंक रहे हैं शैलेंद्र पटेल- मामला सतना ट्रेजरी का

सतना । अजब सतना का गजब प्रशासन है ।  विधायकों से जुड़े मामलों पर भी वह संज्ञान नहीं लेता तब जनता की हालत क्या होगी , सुशासन सप्ताह की लीपापोती के बाद प्रशासन लगातार भाजपा सरकार की छवि खराब कर रहा है । ताजा मामला सतना ट्रेजरी का है जहां शैलेंद्र पटेल की मनमानी और भ्रष्टाचार विधायकों की आंख में धूल झोंक रहा है । विधायक गणों ने स्वेच्छानुसार की राशि जारी होने का स्क्रीनशॉट देकर लाभार्थियों को बैंक की दौड़ लगवा दिया है ।  स्क्रीनशॉट बताता है कि राशि 28/12/2022 को जारी हो चुकी है । लेकिन बैंकों का कहना है कि राशि लाभार्थियों के खातो तक नहीं पहुंची है । आखिर मंत्री के पाले हुए शैलेंद्र पटेल मंत्री जी की सरकार को क्यों शर्मसार कर रहे हैं  । यह समझ से परे है।
विधायकों की आंख में धूल झोंक रहे हैं शैलेंद्र पटेल- मामला सतना ट्रेजरी का विधायकों की आंख में धूल झोंक रहे हैं शैलेंद्र पटेल- मामला सतना ट्रेजरी का Reviewed by PSA Live News on 10:39:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.