रांची। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज सीसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता रांची श्री राजेश बरवार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रांची श्रीमती अंजना दास, अंचल अधिकारी खलारी, डिप्टी मैनेजर पिपरवार परियोजना श्री संदीप चौधरी, अमला अधिकारी (योजना एवं परियोजना) पिपरवार श्री दिलीप कुमार शर्मा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पिपरवार रेलवे साइडिंग की गैरमजरुआ भूमि के सत्यापन, पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत भूमि के FRA, केडीएच क्षेत्र के अंतर्गत करकट्टा माइनिंग क्षेत्र में खनन के कारण आग एवं धुआं से प्रभावित रैयतों एवं क्षेत्र में अवैध रूप से अतिक्रमण के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
*ग्रामीणों को विश्वास में रखकर काम करें-उपायुक्त*
पिपरवार रेलवे साइडिंग के गैरमजरूआ भूमि के सत्यापन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि ग्रामीणों को विश्वास में रखकर काम करें। उपायुक्त द्वारा 26 एकड़ में से शेष 2 एकड़ भूमि का सत्यापन यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम जेलहीटांड़, विश्रामपुर के अधिग्रहित भूमि पर संबंधित व्यक्ति के निर्मित मकान को हटाने के संबंध में निर्देश देते हुए उपायुक्त ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भूमि का अधिग्रहण करने को कहा।
सीसीएल की KDH क्षेत्र अंतर्गत कर करकट्टा माइनिंग क्षेत्र में खनन के कारण आग एवं धुंआ से प्रभावित परिवारों को उपायुक्त द्वारा यथाशीघ्र चिन्हित स्थान में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया।
विश्रामपुर मौजा में दोहरे जमाबंदी के मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उप समाहर्ता भूमि सुधार और अंचल अधिकारी खलारी को यथाशीघ्र प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
सीसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
Reviewed by PSA Live News
on
10:49:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: