ब्लॉग खोजें

सेना जमीन घोटाला में ईडी का ताबरतोड़ छापा


रांची । 
सेना जमीन घोटाला मामला अब बड़ा होता जा रहा है। इस घोटाले में बड़े अधिकारियों समेत एक दर्जन लोगों को ईडी ने नोटिस भेजा है। वहीं पूछताछ भी की जा रही है। अब ईडी ने इस मामले से जुड़े चार लोगों को नोटिस भेजा है। इसमें कोलकाता के जगत बंधु टी स्टेट के दिलीप घोष शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राजेश राय, भरत प्रसाद और लखन सिंह को नोटिस दिया है। इसमें लखन प्रसाद और भरत प्रसाद दोनों रांची में रहकर जमीन कारोबार करते हैं।

सेना जमीन घोटाला में ईडी का ताबरतोड़ छापा सेना जमीन घोटाला में ईडी का ताबरतोड़ छापा  Reviewed by PSA Live News on 8:56:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.